New Maruti Suzuki dzire 2024 बहुत जल्द होने वाली लॉन्च, अब ओर भी ज्यादा फीचर्स और माइलेज

Maruti Suzuki dzire इंडिया की सबसे ज्यादा  बिकने वाली और सबसे पॉपुलर यह गाड़ी है। इस गाडी की सबसे बड़ी खासियत है की यह गाड़ी माइलेज बहुत ज्यादा देती है लेकिन अब बहुत जल्द Maruti Suzuki dzire 2024 का 4th जनरेशन फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च होने वाला है। 

लोगो के दिलो में राज कर रही यह गाड़ी ऑफिशियल जानकारी के मुताबिक 11 नवम्बर 2024 को लॉन्च होंगी।  ऐसा लगता है की यह गाड़ी अब ओर भी जादा स्टायलिश लुक्स, प्रिमियम फीचर्स के साथ आयेगी।  Maruti Suzuki dzire 2024 फेसलिफ्ट वर्जन के कुछ डिटेल्स सामने आई है। 

तो आज के इस लेख में हम वही डिटेल्स बारे बताने वाले है और जानने की प्रयत्न करेंगे  की, आखिर यह गाड़ी लुक्स में कैसी है, फीचर्स कौन कौन से मिलेंगे, परफोर्मन्स में कैसी है और अंत में जानेंगे की इसकी कीमत क्या होगी।

लुक्स

Maruti Suzuki dzire के लुक्स हमेशा से ही लोगों को पसंद आते रहे हैं, लेकिन अब इस नई Upcoming New Maruti Suzuki dzire में कंपनी ने डिजाइन में कई बदलाव किए हैं जैसे हॉरिजॉन्टल स्लैट्स के साथ बड़ी क्रोम ग्रिल, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, एलईडी टेललैंप।

इसके अलावा उम्मीद है कि नए डिजाइन वाले अलॉय व्हील्स को 15-इंच यूनिट्स से बढ़ाकर 16-इंच यूनिट्स कर दिया जाएगा, यानी अब इस कार के लुक्स पहले से काफी ज्यादा जबरदस्त होने वाले हैं।

फीचर्स

अब फीचर्स की बात करें तो मारुति कंपनी इस नई अपडेटेड Maruti Suzuki dzire facelift version को फीचर लोडेड सेडान के तौर पर पेश करने जा रही है, जिसमें अब प्रीमियम डैशबोर्ड, 9-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, लेदर-रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, लेदर-रैप्ड गियर लीवर, डुअल-टोन इंटीरियर, रियर आर्मरेस्ट, ड्राइवर की सीट और रिमोट बूट के लिए हाइट एडजस्टमेंट, स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम समेत कई फीचर्स देखने को मिलेंगे।

इसके अलावा माना जा रहा है कि इस सेगमेंट में इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ ही कुछ ADAS फीचर्स भी मिलेंगे।

इंजन

इस नई जनरेशन Maruti Suzuki dzire में Z सीरीज का 1.2-लीटर 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 80bhp पावर और 112NM टॉर्क जनरेट करेगा और CNG में भी 69bhp पावर और 102NM टॉर्क जनरेट करेगा। इस सेडान में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन मिलेंगे। माना जा रहा है कि यह कार माइलेज में और भी बेहतर होने वाली है।

कीमत

कीमत का खुलासा अभी नहीं किया गया है, लेकिन विश्वसनीय वेबसाइट्स से मिली जानकारी के अनुसार इसके बेस वेरिएंट की कीमत करीब 7 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू हो सकती है और इसका टॉप वेरिएंट करीब 10 लाख रुपये एक्स-शोरूम में उपलब्ध हो सकता है।

Leave a Comment